views
एजेंसी । नई दिल्ली। पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार सुबह 11 बजे देशभर के सरपंचों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे। पीएमओ ने सरपंचों से इस दौरान कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों का भी पालन करने को कहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि आज पूर्वाह्न 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के सरपंचों से बातचीत करेंगे। इस दौरान सभी सरपंच दूरदर्शन के माध्यम से अपने-अपने घरों से, सामाजिक दूरियों के नियमों का पालन करते हुए इसमें शामिल होंगे।पीएमओ के अनुसार जो सरपंच प्रधानमंत्री के साथ अपने विचार साझा करेंगे वे अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से इसमें शामिल हो सकेंगे।
वहीं केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर देश की करीब 2 लाख 60 हजार पंचायती राज संस्थाओं के 30 लाख 41 हजार से अधिक जनप्रतिनिधियों एवं समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी पंचायतों को संबोधित करने वाले हैं। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः अनुपालन करते हुए अपने-अपने घरों में टेलीविज़न पर दिन के 11 से 12 बजे के बीच संबोधन सुनें।उल्लेखनीय है कि देश में लॉकडाउन होने की वजह से प्रधानमंत्री सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए लगभग सभी बैठकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते आ रहे हैं।