views
एजेंसी । नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के मरीजों की संख्या अब 23 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1684 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 23,077 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 37 मौतें दर्ज हुई हैं, इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 718 तक पहुंच गई है। शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 77 मरीज विदेशी भी हैं। वहीं राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 491 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। देश में कुल 4749 मरीज स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं।
दूसरी ओर महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश और दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। संक्रमण केन्द्र बने महाराष्ट्र में देश में कुल कोरोना के नए मामलों में से करीब आधे मामले यहीं से रिपोर्ट हुए हैं। यहां कोरोना से अब तक 283 मौतें हुई हैं और कोरोना के मरीजों के संख्या छह हजार के पार पहुंच गई है। देश में पुडुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, गोवा, त्रिपुरा में पिछले कई दिनों से कोई नया मामला नहीं रिपोर्ट हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब देश के 32 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।
राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों की संख्या और उनमें हुई बढ़ोतरी इस प्रकार से है-
अंडमान और निकोबार- 22(+4), आंध्रप्रदेश में 895(+82), अरुणाचल प्रदेश- 1, असम- 36(+1), बिहार-153(+10), छत्तीसगढ़-36, दिल्ली- 2376(+128), गोवा- 7, गुजरात- 2624(+217), हरियाणा- 272(+10), हिमाचल प्रदेश- 40, झारखंड- 53(+4), कर्नाटक- 445(+18), केरल- 447(+9), मध्यप्रदेश- 1699(+90), महाराष्ट्र- 6430(+778), मणिपुर-2, मिजोरम-1, मेघालय-12, ओडिशा-90(+7), पुडुचेरी-7, पंजाब- 277(+26), राजस्थान- 1964(+74), तमिलनाडु- 1683(+54), तेलंगाना- 960(+15), त्रिपुरा-2, चंडीगढ़-27,जम्मू और कश्मीर- 427(+20), लद्दाख- 18, उत्तरप्रदेश में 1510(+60), उत्तराखंड- 47(+1) और पश्चिम बंगाल में 514 (+58) मामलों की पुष्टि हो चुकी है।