views
एजेंसी । मुंबई। पालघर जिले के गड़चिंचले गांव में पिछले दिनों हुई दो साधुओं सहित 3 लोगों की हत्या के बाद आज शुक्रवार को सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) तैनात कर दी गई। साथ ही यहां क्राइम इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी ) की टीम भी गांववालों से पूछताछ कर रही है। गांव में कोंबिंग ऑपरेशन जारी है और पूरे गांव को सील कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि गडचिंचले गांव में 16 अप्रैल की रात गांव के कुछ लोगों ने दो साधुओं और उनके ड्राइवर की हत्या कर दी थी। इस घटना की जांच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीआईडी के डीजी अतुल कुलकर्णी को सौप दी। मुख्यमंत्री के अनुसार इस मामले में 101 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सभी आरोपितों को कोर्ट ने 30 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इस मामले के कुछ आरोपित जंगलों में तथा अन्य गांवों में भाग गए हैं, उनकी तलाश जारी है।
सीआईडी सूत्रों के अनुसार इस मामले में अब तक 60 लोगों की गवाही दर्ज की गई है। गडचिंचले के जंगलों में ड्रोन के माध्यम से आरोपितों को ढूंढने का काम जारी है। आज गांव में घर-घर की तलाशी ली जा रही है। साथ ही मामले में शामिल आरोपितों का पता लगाया जा रहा है। इस मामले में गवाही देने वालों को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई जा रही है।