22512
views
views
छोटीसादड़ी। तालाब में शुक्रवार को एक बुजुर्ग की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश की पहचान कासम भाई दाऊजी बोहरा के रूप में हुई है,जो सुबह घर से निकला था। जानकारी अनुसार आसपास रहने वालों लोगों ने तालाब के बाहर टोपी, जूते और पर्स देखा तो उन्हें शंका हुई। और लोगों ने पर्स में मिली डायरी से दो तीन जनों को कॉल किया तो एक कॉल उनकी पत्नी को लगा। लोगों इसके बारे में सूचना परिजन को दी। परिजन ओर पुलिस मौके पर पहुंचे तथा नगरपालिका कर्मचारियों ने तालाब में बुजुर्ग को काफी देर तक ढूंढा। बड़ी मशक्कत के बाद तालाब के बीच में कासम भाई दाऊजी बोहरा मिला। शव को पालिका कर्मचारियों की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस बल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और जांच-पड़ताल शुरू की।