views
उपखंड प्रशासन के हरसंभव प्रयास हुए सार्थक

तखतगढ़ । कोरोना कोविड -19 वायरस से सम्पुर्ण विश्व आज एक संकट की घडी से गुजर रहाँ है।केन्द्र और राज्य ने इस महामारी के खिलाफ जंग लडने के लिए हर संभव प्रयास कर इसे हराने के लिए दो-दो हाथ किए हुए है।22 मार्च जनता कर्फ्यू से शुरु हुए इस महामारी के खिलाफ जनता की जंग से लगाकर लाॅकडाउन के प्रथम चरण, एवं द्वितीय चरण में तखतगढ नगर की प्रशासनिक धुरी कहे जाने वाली नगर निकाय ने सरकार के नीतियों, दिशा-निर्देशो को धरातल पर क्रियान्वयन की सुनिश्चितता क़ायम कर इस घोर विपदा की घडी में अपनी महत्ती भूमिका निभाई है।उपखंड अधिकारी राजेन्द्रसिह सिसोदिया का उपखंड क्षेत्र में अलार्ट रहना हो या अधिशाषी अधिकारी नरेन्द्र काबा,तखतगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी रामधन बैरवा, समेत पूरा नर्सिंग स्टाप तखतगढ थानाप्रभारी हरजीराम जाणी,तखतगढ स्क्रीनिंग टीम प्रभारी गजेन्द्रसिह तंवर,आयुर्वेद विभाग प्रभारी डाॅ मीनाक्षी वैद, दन्त चिकित्सक डाॅ ओ पी मीना, के कुशल नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठता, और कड़ी मेहनत एवं प्रभावी नियन्त्रण, की बदौलत इस वैश्विक महामारी में तखतगढ नगर में जो काबिले तारीफ,एवं सराहनीय कार्य किए हैं,जिसे भुले नही भुलाएँ जायेंगे।जबसे से देश में लाॅकडाउन के फरमान जारी किया गया उस दिन से पालिका के कर्मचारियों,पुलिस विभाग,चिकित्सा विभाग, सरकारी शिक्षण संस्थानों के संस्था प्रधानो, शिक्षको,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ, सहायिकाओ, सफाईकर्मीयो ने अपनी सेवाएं निर्बाध रूप से देकर कोविड -19 महामारी के रोकथाम एवं बचाव में भागीदारी निभाई।पालिका के समस्त स्टाफ़,सफाई कर्मचारीयो,पुलिसकर्मियो, होमगार्ड, ने इस महामारी अपनी जान की परवाह किये धूप-छाँव,में मुस्तैदी से खड़े रहकर सेवाएं दी है।कोविड - 19 महामारी में सरकारी मुलाजिमो के प्रभावी नियन्त्रण, रोकथाम एवं बचाव के कार्यो, सेवाओ से प्रभावित होकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्या सुश्री डाॅ रंजू रामावत ने बीते मंगलवार को तखतगढ के स्वामी विवेकानन्द बस स्टैंड परिसर पहुंच कर पालिका कार्यालय के समस्त, स्टाफ़, चिकित्सा विभाग की टीम, पुलिस प्रशासन के जवानो, होमगार्डो, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सोशियल डिस्टेनिंग रखते हुए पुष्पहार पहनाकर सभी को सेनेटाइजर बांटकर इस महामारी में सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित कर धन्यवाद ज्ञापित किया। सुश्री रामावत ने कहा कि आप सभी ने इस महामारी में जो सेवाएँ दी है काबिले-तारीफ़ है आप सभी कि कडी मेहनत से आज तखतगढ कोराना मुक्त नगर है। आपने जो इनके बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रेरणादायक कार्य किए हैं।इस मौके नगर कांग्रेस कमेटी तखतगढ के पदाधिकारी, पालिका कर्मचारी, पुलिस प्रशासन के जवान उपस्थित रहे।
-मांगीलाल ठीक होकर पहुंचा लापोद
लापोद में कोराना से जीती जंग
तखतगढ़ । लापोद गांव में अब कोराना का डर दूर हो गया । गांव के मांगीलाल के पोजिटिव आने से पूरे जिले में गहरा डर हर समय सता रहा था .। वह अब पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट आया है । मांगीलाल जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पीटल से ठीक होकर वापस लौटने पर खुशी का माहौल है ।