6888
views
views
सुमेरपुर।शहर में नगर पालिका द्वारा लगातार कार्यवाही।भारी संख्या में पकड़ी चढ़ी गली फफूंद वाली मिठाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के सबसे बड़े लक्ष्मी स्वीट्स के अग्रवाल धर्मशाला स्थित गोदाम पर नगर पालिका कि दबिश।नगर पालिका दस्ते की दबिश में बड़ी मात्रा में मिठाई और नमकीन जब्त।लॉक डाउन के बाद फफूंद वाली मिठाई परोसी जा रही थीं मिठाई।सडी गीली मिठाई को गाड़ी में डालकर नगर पालिका में लाया गया।हो सकते हैं मिठाई दुकानदार के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज।अग्रवाल धर्मशाला में चल रहा था मिठाई का गोदाम।नगर पालिका प्रशासन ने विकास अधिकारी के नेतृत्व में की कार्रवाई,550 किलो माल किया जब्त।पालिका ईओ योगेश आचार्य के अनुसार कार्यवाही जारी।