4053
views
views
सिरोही।कोरोना संकट में अपना फर्ज निभा रहे नगर परिषद् सिरोही के सफाई कर्मियों का शहर में विभिन्न वार्डों में लोगों द्वारा पुष्पहारों से स्वागत किया जा रहा। उसी के चलते शनिवार को नयावास, सैनिक वास की महिलाओं एवं युवाओ ने सफाईकर्मियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। उपहार के रूप में दक्षिणा भी दी गई। इस मौके पर तालिया बजाकर सफाई कर्मियों का हौसला भी बढ़ाया।