views
ई ओ कांबा के निर्देश पर की प्रतिबंधित सामग्री जब्त से
दोपहर नए बस स्टेण्ड के पास धन लक्ष्मी व चौराया रोड पर शिव शक्ति जनरल स्टोर्स पर की कार्रवाई
तखतगढ । लॉक डाउन के दौरान प्रतिबंधित सामग्री बेचने वालों के खिलाफ नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नरेंद्रसिंह काबा शनिवार को सख्त रुख अख्तियार किया । शनिवार दोपहर दूसरे दिन ईओ के निर्देश पर नए बस स्टेण्ड के पास हॉल सेलर धन लक्ष्मी जनरल स्टोर व चौराया रोड स्थित शिव शक्ति जनरल स्टोर पर दबिश देकर प्रतिबंधि गुटखा ,बीडी ,सिगरेट और एवं जर्दा आदि सामग्री जब्त की गई । अधिशाषी अधिकारी नरेंद्र सिंह काबा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित गुटखा पान मसाला बिक्री पर पाबंदी लगाई है । जिला प्रशासन द्वारा पालिका क्षेत्र में इन दिनों की रोकथाम के लिए प्राप्त निर्देशों पर शनिवार को दूसरे दिन दोपहर को एक टीम गठित कर बिक्री करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए । जिस पर इन दोनो ही दुकानो से दल के स्वास्थ्य निरीक्षक सूरजचौधरी ,मुकेशकुमार मय टीम ने प्रतिबंधित गुटखा ,पान मसाला बेचते पाया गया जिस पर टीम ने भारी मात्रा में बीडी सिगरेट ,जरदा प्रतिबंधित गुटखा पान मसाला की वस्तुओं को जब्त किया गया ।गौरतलब रहे कि शुक्रवार को अधिशाषी अधिकारी के निर्देशन पर पालिका दल ने टास्कावा वास स्थित भाग्य लक्ष्मी स्टोर्स पर दबिशदेकरकाफीतदादमेंगुटखा ,बीडी ,सिगरेट ,जर्दा जब्त कर कार्रवाई की गई थी ।