views
छोटीसादड़ी। उपखंड मुख्यालय पर सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा अन्नपूर्णा रसोई जन सेवा चलाकर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भोजन पैकेट तैयार किये जा रहे हैं और कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा संपूर्ण देश में लॉकडाउन की स्थिति में क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों एवं परिवारों के लिए भोजन पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। क्षेत्र के भामाशाहो द्वारा खुले मन से दान दिया जा रहा है। वही क्षेत्र के किसानो द्वारा अपने खेत में पैदा हुए अन्न का बढ़-चढ़कर अन्न दान के रुप में दान दिया जा रहा है। ऐसा ही दृश्य शनिवार को जब दुधी तलाई और मोतीपुरा गांव के किसानों के द्वारा गेहूं इकट्ठा करके छोटीसादड़ी मुख्यालय पर लाया गया उस दौरान देखने को मिला जिसका छोटीसादड़ी में सेवा में लगे कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त किया।इस दौरान इन गांव के किसानों का यह भी कहना था कि हम किसी भी परिस्थिति में असहाय लोगों को भूखा नहीं सोने देंगे और भी जरूरत पड़ी तो हम फिर से अन्नदान करने के लिए भी तैयार हैं। किसान नेता सोहन लाल आंजना ने कहा कि किसान हर परिस्थिति में देश के साथ खड़ा है जिस प्रकार से देश की सुरक्षा के लिए जवान खड़ा है उसी प्रकार अन्नदान और रक्तदान के लिए किसान हर समय खड़ा है और देश की ऐसी विषम परिस्थिति में किसान व्यापारियों के साथ मिलकर देश को इस परिस्थिति से उबारने में लगा हुआ है। इस दौरान रामचंद्र माली, सोहनलाल आंजना, प्रकाशचंद कुमावत आदि मौजूद रहे। वही दूधी तलाई गांव में अन्न संग्रह में जगदीश चंद्र धाकड़, प्रकाश धाकड़, गोपाल धाकड़, मदनलाल धाकड़, रामेश्वरलाल धाकड़, दशरथ धाकड़, पुष्कर धाकड़, रामनिवास धाकड़, रामनारायण धाकड़ आदि कार्यकर्ताओं ने साथ में रहकर अन्न संग्रह करवाया जिसमें पूरे गांव ने स्वेच्छिक बढ़ चढ़कर सहयोग किया।इसी प्रकार मोतीपुरा गांव में भी जगदीश धाकड़ देवीलाल धाकड़ विनोद धाकड़ विष्णु लाल धाकड़ लोकेश धाकड़ अशोक धाकड़ आदि के सहयोग से गांव में अन्य संग्रह हुआ जिसमें पूरे गांव ने बढ़ चढ़कर अन्न दान किया।