7665
views
views
सिरोही | जिले के कालंद्री थाना अंतर्गत पोसितरा गांव के बांध शनिवार को अजगर आने से ग्रामीणों मे हड़कंप मच गया | हीरालाल भील ने अजगर आने कि सुचना वन विभाग के कालंद्री नाका प्रभारी भंवरलाल को दूरभाष पर दी | सुचना पाकर भंवरलाल व सेसा राम मौके पर पहुँचे जिस पर उन्होंने पोसिन्द्रा बांध मे नरिंगाराम भील के कुएँ पर से करीबन 12 फीट लम्बे अजगर को रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा |