views
अंदर फंसे चालक, परिचालक कडी मशक्कत से निकाला बाहर
-सरूपगंज फोरलेन क्षेत्र की मध्यरात्रि की घटना
पिंडवाड़ा।सरूपगंज फोरलेन हाईवे से बेकाबू होकर ट्रक सर्विस रोड पर एक घर में जा घुसा चालक व परिचालक ट्रक के अंदर फंसे परिचालक को पुलिस ने निकाला बाहर। चालक को 2 घंटे की कडी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने फंसे हुए ट्रक चालक का ब्लडिंग होने पर ट्रक के केबिन में किया उपचार।सिरोही जिले के पिंडवाडा तहसील के सरूपगंज फोर लाइन हाईवे से ट्रक बेकाबू होकर ट्रक सर्विस रोड पर बने एक घर में जा घुसा हादसे में चालक व परिचालक बुरी तरह से अंदर फंस गए पुलिस ने परिचालक को तुरंत बाहर निकाला वही 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीण व क्रेन की मदद से चालक को बाहर निकाला दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया सरूपगंज राजकीय अस्पताल में जहां उनकी हालत गंभीर होने से उन्हें सिरोही रैफर किया ट्रक घर में घुसा हादसे के वक्त घर के अंदर सो रहे था परिवार मकान भी हुआ पूरी तरह धराशाई दीवार गिरने से घर में अंदर सो रहे कुछ लोगों को आई चोटें गुजरात के डीसा से खरबूजे भरकर कश्मीर जा रहा था ट्रक हाईवे पर बना विद्युत पोल भी टूटा वही फंसे हुए ट्रक चालक का 108 के पायलट लक्ष्मण मीणा व ईएमटी भंवरलाल मेघवाल ट्रक के अंदर किया उपचार मौके पर सरूपगंज थाना अधिकारी भंवर लाल चौधरी समेत पुलिस जाब्ता 108 एंबुलेंस के कर्मचारी एलएनटी के कर्मचारी मौजूद रहे।
-चालक को बाहर निकालने में इनका भी रहा सहयोग
ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकालने के लिए स्वरूपगंज थाना अधिकारी थानाधिकारी भंवरलाल चौधरी ,हैड कांस्टेबल कमला कांस्टेबल ,बजरंग लाल दिनेश कुमार ,सुरेश पारंगी रामलाल ,मोर मुकुट महेंद्र कुमार श्रवण कुमार ने भी सहयोग चालक बाहर निकाला।
-बड़ा हादसा होते टला, कुछ ही दूरी पर सो रहे थे 10 लोग
जिस जगह पर दुर्घटना हुई है। वहां पर बड़ा हादसा होते टला। महज कुछ ही दूरी पर करीब 10 लोग बाहर सो रहे थे, वहीं बाहर वाहन भी खड़े हुए थे।