views
जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण फैल रहा गंदा पानी
सुमेरपुर । एक तरफ तो कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा है जिससे लोग भयभीत है तो वही दूसरी ओर ग्रामीण गन्दगी से बेहद परेशान हैं। उपखण्ड के गांव पोयणा में स्कूल के बाहर पसरी गन्दगी से ग्रामीण को परेशानी हो रही है ।केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लॉक डाउन घोषित के दौरान आमजन को घर में रहने के लिए पाबंद किया जा रहा है और महामारी बीमारी के रोकथाम व बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनियो की अनदेखी के कारण गांव पोयणा के युवाओं व महिलाओ ने सफाई की कमान संभाली । बामनेरा ग्राम पंचायत के गांव पोयणा हनुमान चौक स्कूल के सामने कई दिनों से गन्दा पानी सड़क व स्कूल के सामने भरा रहने से ग्रामीण परेशान हैं । नाली से पानी निकासी नही होने के कारण गन्दा दूषित पानी भरा पड़ा रहता है सड़क पर, हाल में सी सी रोड निर्माण कार्य किया गया । गांव में गन्दगी को देखकर युवाओ के दिल में जगी सफाई की आस, आखिर युवाओ व महिलाओं ने सफाई में थामा हाथ, संभाली सफाई की कमान ।गांव के युवाओ ने नाली तोड़कर पानी निकासी को संचारू किया । इस मौके पर निर्मल प्रजापत, विक्रम प्रजापत, रमेश, अर्जुन, जगदीश, किशन, मुकेश, करण,शांति देवी, पुरकी देवी आदि मौजूद रहे ।