views
निंबाहेड़ा। नगर में संक्रमित व्यक्ति के सामने आने के साथ ही अब चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन ने संपर्क में आए लोगों और संक्रमण फैलने की संभावना के चलते स्क्रीन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार 50 से अधिक सैंपल ले जा चुके हैं और प्रारंभिक रूप से संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की तथ्यात्मक रिपोर्ट बना दी गई है। प्रारंभिक रूप से संक्रमित के परिजन एंबुलेंस चालक और अस्पताल के चिकित्सक के सीधे संपर्क में आने के साथ ही दो अन्य लोगों के भी संपर्क में आने की पुष्टि हुई है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उपखंड क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है वहीं लखारा गली को पूरी तरह से सीज कर दिया गया है। आवश्यक वस्तुओं के लिए लगातार नंबर जारी किए जा रहे हैं ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, कुल मिलाकर संक्रमित के सामने आने के साथ ही प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है ताकि इस आपात स्थिति से निपटा जा सके।