views
फूड चेन बनाने में जुटा प्रशासन, एडीएम ने संभाला मोर्चा
निंबाहेड़ा। नगरपालिका क्षेत्र में कोरोना पोजीटिव केस मिलने के बाद नगर में लगाए गए कर्फ्यू के बाद उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा ने सोशल मीडिया पर दूध व मेडिकल सेवाओ की होम डिलीवरी के लिए एक लिस्ट मय नम्बर व नाम के जारी की है। लेकिन उस लिस्ट के व्यक्तियों को कोई पास जारी नहीं करने से मेडिकल स्टोर नहीं खुल पाए, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी प्रकार 45 वार्डो के लिए भी पहले मात्र 5 दूधियों को ही अधिकृत किया गया था। लेकिन उनमें से भी अधिकांश के नम्बर नहीं लगने से दूध के लिए जनता को परेशान होना पड़ा। खास कर के उन लोगों को, जिनके घरों मे छोटे बच्चे है।हालांकि यह जानकारी सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद आनन-फानन में कुछ दूधियों के नम्बर पुनः सोशल मीडिया पर प्रसारित करवाये गए। लेकिन उन दूधियों को भी कोई सूचना या पास उपलब्ध नहीं कराए गए, जिससे वो भी दूध के वितरण मे असमर्थ रहे। इसी के चलते उपखंड कार्यालय में रविवार दोपहर अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार कलाल पहुंचे और फूड चेन के लिए विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा, डीवाईएसपी जगराम मीणा, तहसीलदार सीमा खेतान, निंबाहेड़ा प्रशासनिक प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा आरएएस निर्वाचन विभाग मौजूद रहे। उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा ने बताया कि फूड चेन को व्यवस्थित और सुचारू करने के लिए निंबाहेड़ा नगर को 21 सेक्टर में बांटा गया है। इसमें हर 2 सेक्टर में एक प्रभारी बनाए जाएंगे। उन 2 सेक्टरों में दूध, किराना व हरी सब्जियों की सप्लाई इन प्रभारियों के माध्यम से सुचारू रूप से होगी। इनके लिए 11 वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। हालांकि पहले दिन कुछ समस्याओं के सामने आने से कुछ परेशानी आई है। लेकिन धीरे-धीरे सभी को सुचारू रूप से सप्लाई चालू कर दी जाएगी। इसी दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कलाल को सीधा सवाल द्वारा जानकारी दी कि नगर में कुछ किसान भी हैं, जिनके मवेशी खेतों पर बंधे हुए हैं। ऐसे में उनको चारा पानी देने के लिए जाना पड़ता है। इसकी व्यवस्था के संबंध मे उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर के ध्यान में लाकर इस संबंध में कोई रास्ता निकाला जाएगा। इधर, संक्रमित के बारे में जानकारी लेने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कलाल ने बताया कि अभी संक्रमण के सोर्स के बारे में जानकारी का प्रयास किया जा रहा है। मोबाइल ट्रैकिंग से पता करवाया तो यह जानकारी मिली कि संक्रमित निंबाहेड़ा नगर के मात्र 3 से 4 किलोमीटर में ही रहा है। कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं रही है। रात मे 51 लोगों के सैंपल लिए गए थे। वहीं रविवार दोपहर बाद में 37 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। अब तक कुल 88 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। इनमें से 51 लोगों को क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है और कुछ को होम आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए हैं।