views
एजेंसी । जयपुर। राजस्थान में कोरोना से तीन और मौतें हुई हैं। इसके साथ राज्य में कोरोना से मृतकों की तादाद 44 हो गई है। प्रदेश में सोमवार सुबह 36 नए मरीज मिले। इनमें जयपुर व झालावाड़ में 9-9, जोधपुर व टोंक में 6-6, कोटा में 4 तथा भीलवाड़ा व जैसलमेर में 1-1 मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। प्रदेश के 28 जिलों में अब तक कुल 2221 संक्रमित हो गए हैं। मृतकों के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 817, जोधपुर में 370, कोटा में 162, अजमेर में 123, टोंक में 121, नागौर में 113, भरतपुर में 110, बांसवाड़ा में 62 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 39, बीकानेर में 37, जैसलमेर में 35, भीलवाड़ा में 34, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, अलवर में 7, डूंगरपुर में 6, धौलपुर व उदयपुर में 5-5, करौली में 3, पाली, बाड़मेर व प्रतापगढ़ में 2-2, चित्तौडग़ढ़ व राजसमंद में 1-1 संक्रमित हैं।
प्रदेश में अब तक 82 हजार 942 नमूनों में से 2221 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 75 हजार 670 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 5 हजार 51 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है। राजस्थान के कुल 2221 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों समेत 2158 राज्य के हैं। दो इटली के नागरिक और 61 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय