4998
views
views
सिरोही।ग्राम पंचायत कृष्णगंज के कृष्णगंज, तेलपीखेड़ा के गरीब,मजदूर, असहाय,प्रवासी जनों को अजिजजी प्रेमजी फाउंडेशन से प्राप्त खाद्य सामग्री के किट जरूरत मन्दो को वितरीत किए गए ।इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, अशोकपाल सिंह मीना, उपसरपंच दलाराम चौधरी, वार्डपंच सूरज प्रजापत, ग्राम विकास अधिकारी चंदूलाल प्रजापत, गोपाल मकवाना , बी एल ओ सुरेश कुमार साथ ही फाउंडेशन से डीयू पटनायक व अभिनय उपस्थित रहे ।