4704
views
views
छोटीसादड़ी। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत सुबी,देवखेड़ा एवं अचारी गांव से भामाशाहों द्वारा अपनी स्वेच्छा से एक मुट्ठी गेहूं दान की योजना के अंतर्गत दान स्वरूप गेहूं स्वीकार कर ग्राम पंचायत स्तर पर भंडारण किया गया। आपदा प्रबंधक एवं नागरिक सुरक्षा वितरण प्रभारी एवं पीईईओ जगदीश चंद्र पाठक ने बताया कि सुबी ग्राम पंचायत में करीब 35 से 40 क्विंटल गेहूं का भंडारण किया गया जिसका उपयोग जरूरतमंदों को सीधे गेहूं के पैकेट बनाकर एसडीएम सीबीईओ के निर्देश में वितरण किए जाएंगे।