views
निम्बाहेड़ा। नगरपालिका क्षेत्र में सोमवार को आईजी उदयपुर बिनीता ठाकुर के दौरे के बाद सख्ती और बढ़ा दी गई है। कोरोना के नए हॉट स्पॉट बने कॉलोनियों व मोहल्लों को बेरिकेट्स लगा कर बंद करने का काम किया गया है। जानकारी के अनुसार उदयपुर आईजी उदयपुर बिनीता ठाकुर ने सोमवार को निंबाहेड़ा में कोरोना का हॉटस्पॉट बने क्षेत्र का दौरा किया था। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव सहित कई अधिकारी भी साथ थे। वही कोरोना हॉटस्पॉट बने क्षेत्रों में प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। कुछ क्षेत्रों में नए कोरोना वायरस के संक्रमित सामने आए हैं। ऐसे में इन कॉलोनियों व मोहल्लों को बेरिकेट्स लगा कर बंद किया जा रहा है। निंबाहेड़ा की इंदिरा कॉलोनी को भी बैरिकेट्स लगा कर रास्ते बंद कर दिया गए हैं। इससे के लोगों का आवागमन नहीं हो।