views
छोटीसादड़ी। उपखण्ड क्षेत्र के बम्बोरी में रविवार को एक युवक की कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है। इधर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक ने स्वास्थ्य विभाग और उपखंड स्तरीय प्रशासन की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को छोटीसादड़ी पहुंचे। सीईओ ने कोविड-19 को लेकर उपखंड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक ली। जिसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी अधिकारियों व चिकित्सा अधिकारियों को आपसी तालमेल बनाकर टीम भावना से कार्य करने के लिए पाबंद किया। वही कर्फ्यू क्षेत्र में कर्फ्यू की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बंबोरी में युवक के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के 54 लोगों में से 34 के जांच के लिए नमूने लेकर उनको कस्तूरबा गांधी छात्रावास में आइसोलेट किया गया है। साथ ही 20 लोगों को अति शीघ्र सैंपल लेकर आइसोलेट किए जाने के लिए अधिकारियों को पाबंद किया। चिकित्सा विभाग के अधिकारी को बंबोरी में सभी परिवारों को आज शाम तक स्क्रीन करने के लिए टीम बढ़ानी हो तो बढ़ाई जाने व कर्फ्यू क्षेत्र में पानी की सप्लाई टैंकर से किए जाने तथा राशन सामग्री एक ट्रैक्टर द्वारा पहुंचाए जाने लिए विकास अधिकारी विश्वनाथ शर्मा को पाबंद किया। आमजन को कोरोना वायरस से सावधानियां रखने के लिए माइक से प्रचार-प्रसार करवाया जाने के साथ-साथ सभी कर्मचारी अधिकारी,भारत सरकार,राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार प्रोटोकॉल की पालना करने के लिए कहा। उपखण्ड क्षेत्र में जनजाति छात्रावास करजू , भाटखेड़ी ,धोलापानी जलोदिया केलुखेड़ा,पिलिखेड़ा व समाज कल्याण छात्रावास छोटीसादड़ी को क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए तथा कस्तूरबा गांधी छात्रावास सेमरडा ,जनजाति छात्रावास गणेशपुरा को आइसोलेशन सेंटर चिह्नित किया गया। सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सैनिटाइजेशन करने के लिए पाबंद करने के साथ-साथ क्वॉरेंटाइन सेंटर व आइसोलेशन सेंटर पर चाय नाश्ता व भोजन की व्यवस्था समय-समय पर किए जाना सुनिश्चित करने के लिए कहा। इस दौरान एसडीएम गौरी शंकर शर्मा, तहसीलदार सुंदरलाल कटारा, बीसीएमओ डॉ कुमुद माथुर,बीडीओ विश्वनाथ शर्मा,सीबीईओ महेंद्र कुमार गुप्ता, भूअभिलेख निरीक्षक दीपक राज भाटी,डॉ जगदीश चंद्र वर्मा, डॉ विजय कुमार गर्ग सहित उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।