views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। नगर में लगातार बढ़ रहे संक्रमित रोगियों के आंकड़े के चलते अब प्रशासन ने एहतियात बरतना शुरू किया है। इसी क्रम में जांचों में संक्रमित पाए गए लोगों के परिजनों को अब उनके घरों से निकालकर उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है ताकि बढ़ते संक्रमण की रोकथाम की जा सके। निंबाहेड़ा उप जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ मंसूर ने बताया कि संक्रमण रोकथाम के लिए निंबाहेड़ा में संक्रमित पाए गए लोगों के परिजनों को सावा आदित्यपुरम स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा जा रहा है। इसे लेकर लोगों से अपील की गई थी लेकिन लोग अपने घरों से नहीं निकले, जिसके बाद प्रशासन ने सुरक्षा संसाधनों के साथ स्वास्थ्य कर्मी और पुलिसकर्मियों को लखारा गली, नया बाजार आदि स्थानों में भेजा और लोगों को घरों से बाहर लाकर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजने की तैयारी की है। संक्रमित क्षेत्रो में जाने वाले पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को पीपी सूट और सुरक्षा संसाधन मुहैया कराए गए हैं। वही कोतवाल ने संसाधनों से लैस होकर रोगियों के परिजनों को घरों से निकालकर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजने में मोर्चा संभाल रखा है। इसी के साथ विभिन्न संक्रमित क्षेत्रों में तैनात 55 वर्ष से अधिक आयु के पुलिसकर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से पीपी सूट मुहैया कराए गए हैं ताकि इस दौरान उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके। बसों के माध्यम से इन रोगियों के परिजनों को आदित्यपुरम पहुंचाया जा रहा है।