9555
views
views
सीधा सवाल । चित्तौडगढ़़। उपखण्ड के तुम्बडिय़ा ग्राम पंचायत के रोजड़ा गाँव में रसद विभाग के आदेशानुसार राशन डीलर ने घर घर जाकर गेंहू निशुल्क वितरण किया। तुम्बडिय़ा ग्राम पंचायत के सरपँच भेरूलाल पुरोहित, उपसरपंच नारायण लाल गाडरी एवं प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार खटीक की उपस्थिति में राशन डीलर नानालाल शर्मा ने घर घर जाकर निशुल्क गेंहू वितरण किया। जानकारी देते हुये राशन डीलर नानालाल शर्मा ने बताया कि रसद विभाग द्वारा जारी आदेशों की पालना में घर घर जाकर निशुल्क गेंहू तथा साथ में एक किलो दाल भी नि:शुल्क वितरित कि जा रही हैं साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है ताकि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।