views
छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के केसुन्दा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित केसुन्दा ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा मंगलवार को समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद केंद्र स्थापित किया। गेहूं खरीद केंद्र का शुभारंभ सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने फीता काटकर गेंहू खरीद केंद्र का शुभारंभ किया। आंजना ने कहा कि यह तो विभाग द्वारा पूरे राजस्थान में समर्थन मूल्य पर चना गेहूं सरसों की खरीद 1 मई से प्रारंभ कर दी गई थी। लेकिन कोविड-19 के करण जितनी नई मंडियां घोषित की है और जीएसएस पर खरीद की जा रही है। लॉकडाउन के चलते सभी सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में सरकारी खरीद होगी तो किसानों के हाथ में पैसा आएगा। किसानों को अपनी मेहनत का पैसा मिलेगा। और आर्थिक संबल प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सरकारी नियमों का पालन करते हुए किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए पारदर्शिता के साथ ज्यादा से ज्यादा खरीद को अंजाम देवें। और भुगतान की व्यवस्था सरकार ने पूर्ण रूप से कर रखी है। 3 दिन में किसानों को अपनी उपज का भुगतान करने की व्यवस्था कर रखी है।