275268
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है, हाल ही में जारी हुई सूची अनुसार भदेसर उपखंड में एक संक्रमित रोगी सामने आया है। अब चित्तौड़गढ़ में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है। जिला कलेक्टर चेतन राम देवड़ा ने बताया कि व्यक्ति जो संक्रमित पाया गया है वह एक दिन पूर्व सूरत से आया था जिसे प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन कर लिया था और इसका सैंपल जांच के लिए भिजवाया गया था। जांच में संदिग्ध में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही जिला प्रशासन रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री जांचने में जुट गया है। हालांकि संक्रमण के मामले में राहत की बात यह है कि जिले में प्रवेश के साथ ही संबंधित को कोरेंटिन कर लिया था। ऐसे में इसके अन्य लोगों के संपर्क में आने की आशंका कम है प्रशासन गहनता से जांच कर रहा है।