18501
views
views
नीमच। निंबाहेड़ा से लगती हुई मध्य प्रदेश सीमा से लगे नीमच नगर में चार कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलेने के बाद पांचवे संक्रमित की जानकारी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार नीमच शहर में एक और कोरोना संक्रमित मिला है जो घंटाघर के समीप रहने वाला बुजुर्ग है। यह बुजुर्ग नीमच घंटाघर क्षेत्र के रहने सोना-चांदी के व्यापारी हैं जो इलाज के लिए उदयपुर गए थे, जिन्हें उदयपुर से अहमदाबाद रेफर किया गया था किन्तु इन्हें अहमदाबाद रेफर करने से पूर्व ही उदयपुर में नमूना लिया गया जहां जांच उपरांत कोरोना पाॅजिटिव पायें गये। इनका कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पूरे परिवार को प्रशासन ने होम आईसोलेशन में भेज दिया है।