views
छोटीसादड़ी
छोटीसादड़ी। कोरोना महामारी के दौरान लोगों ने संक्रमित होने से बचने व फैलने से रोकने के लिए कई तरीके खोज निकाले है। छोटीसादड़ी शहर व गांवो में घर-घर दूध पहुंचाने वाले एक युवक श्याम लाल शर्मा ने डिस्टेंसिंग मैंटेन करने के लिए अलग तरीका अपनाया। श्याम लाल ने अपनी बाइक पर एक पाइप लगा दिया। वे लोगों से दूर खड़े होकर पाइप में दूध डाल देते है और लोग इसके दूसरे सिरे पर बर्तन लगा दूध ले लेते है। इस तरीके से कोई किसी के संपर्क में नहीं आता है। श्यामलाल ने अपनी बाइक पर एक लकड़ी की सहायता से पाइप बांध दिया। पाइप में एक तरफ दूध डालते ही दूसरे सिरे से वह निकल आता है। ऐसे में वे किसी के संपर्क में नहीं आते है। श्यामलाल ने बताया कि मेरे खुद के संक्रमित होने का खतरा हमेशा बना रहता था। साथ ही मेरे माध्यम से अन्य लोगों तक भी कोरोना पहुंचने का मन में डर लगा रहता था। इस स्थिति से बचने के लिए मैने घर पर पड़े पाइप के माध्यम से मिल्क गन तैयार कर दी। अब मेरे सभी ग्राहक भी खुश है और मैं भी निश्चित होकर घर-घर दूध पहुंचा सकता हूं।