views
जयपुर,। राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में शनिवार दोपहर तक 83 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। इनमें उदयपुर में 23, जयपुर में 20, अजमेर में 13, चित्तौड़गढ़ में 7 , जोधपुर में 6, पाली में 4, जालोर में 3, चूरू व राजसमंद में 2-2, बाड़मेर, दौसा, कोटा में 1-1 नए मरीज का पता चला। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश के 31 जिलों में कोरोना के 3662 मरीज हो गए हैं। कोरोना से प्रदेश में अब तक 103 मरीजों की मौत हो चुकी है।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1165, जोधपुर में 857, कोटा में 233, अजमेर में 209, टोंक में 136, चित्तौडग़ढ़ में 133, नागौर में 119, भरतपुर में 116, उदयपुर में 102, बांसवाड़ा में 66 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा पाली में 59, झालावाड़ में 47, भीलवाड़ा में 43, झुंझुनूं में 42, बीकानेर में 38, जैसलमेर में 35, दौसा में 22, धौलपुर में 21, अलवर में 20, चूरू में 16, राजसमंद में 15, हनुमानगढ़ में 11, डूंगरपुर, सवाईमाधोपुर व सीकर में 9-9, जालोर में 7, करौली में 5, प्रतापगढ़ व बाड़मेर में 4-4, सिरोही में 2 व बारां में 1 संक्रमित हैं। राहत की बात यह है कि अब तक कोरोना संक्रमित 2026 मरीज रिकवर हो चुके हैं और इनमें से 1771 को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
प्रदेश में कोरोना से शुक्रवार को चार मौतें दर्ज हुई थी, जबकि 152 नए संक्रमित मिले थे।
जयपुर के बाद जोधपुर में सर्वाधिक कोरोना रोगी बढ़ रहे हैं। चिकित्सा विभाग के अनुसार 14 अप्रैल तक प्रदेश में 1000 कोरोना मरीज थे लेकिन 11 दिन बाद ही 25 अप्रैल को कोरोना केस 2000 के पार पहुंच गए। इस हिसाब से अगले 11 दिन यानी 6 मई को ही प्रदेश में कुल कोरोना केस 4000 के पार पहुंचने चाहिए थे, लेकिन अभी कुल संख्या 3662 ही है। 21 अप्रैल तक प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 1435 थी। इसके बाद बीते 18 दिन में प्रदेशभर में केवल 1844 केस ही बढ़े हैं।
राजधानी जयपुर में प्रदेश के सबसे अधिक 1165 रोगी हैं लेकिन इनमें से अब 720 ठीक हो चुके हैं। कुल संक्रमितों के मामले में राजस्थान देश में पांचवें स्थान पर है। मरीजों के ठीक होने के मामले में राजस्थान पहले नंबर पर है। यहां ठीक होने का प्रतिशत 54.88 है।