views
जयपुर। एजेंसी। राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में शनिवार को तीन अन्य संक्रमितों की मौत हो गई। दो मौतें राजधानी जयपुर तथा एक मौत चूरू में हुई। इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना से 106 मरीजों की मौतें हो चुकी हैं। प्रदेश में रात नौ बजे तक 129 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें जयपुर में 51, उदयपुर में 24, अजमेर में 15, जोधपुर में 11, पाली में 5, जालोर व चूरू में 3-3, राजसमंद में 2, बाड़मेर, दौसा, कोटा, सवाईमाधोपुर व सिरोही में 1-1 नए मरीज का पता चला। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश के 31 जिलों में कोरोना के 3708 मरीज हो गए हैं।
चूरू जिले के सुजानगढ़ स्थित अधखोलिया सालासर निवासी 33 वर्षीय पुरुष को गंभीर बीमारियों की शिकायत के चलते जयपुर के एसएमएस अस्पताल में सात मई को भर्ती कराया गया था। जांच में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उसकी शनिवार को मौत हो गई। जयपुर के मानसरोवर निवासी 24 वर्षीय महिला को उच्च रक्तचाप समेत अन्य बीमारियों के चलते एसएमएस में छह मई को दाखिल किया गया था। जांच में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। शनिवार को उनकी मौत हो गई। इसी तरह जयपुर के विजयनगर लाणकपुरी कच्ची बस्ती के चार वर्षीय एक बालक को लीवर तथा अन्य शारीरिक तकलीफों के चलते एसएमएस अस्पताल में छह मई को भर्ती कराया गया था। जांच में उसे कोरोना से संक्रमित माना गया। बालक की शनिवार को मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1196, जोधपुर में 862, कोटा में 233, अजमेर में 211, टोंक में 136, नागौर में 119, चित्तौडग़ढ़ में 136, भरतपुर में 116, उदयपुर में 103, बांसवाड़ा में 66 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा पाली में 60, झालावाड़ में 47, भीलवाड़ा में 43, झुंझुनूं में 42, बीकानेर में 38, जैसलमेर में 35, दौसा में 22, धौलपुर में 21, अलवर में 20, चूरू में 17, राजसमंद में 15, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर में 10, डूंगरपुर व सीकर में 9-9, जालोर में 7, करौली में 5, प्रतापगढ़ व बाड़मेर में 4-4, सिरोही में 3 व बारां में एक संक्रमित हैं। अब तक कोरोना संक्रमित 2162 मरीज रिकवर हो चुके हैं और इनमें से 1895 को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
राजधानी जयपुर में सर्वाधिक संक्रमित 1196 मरीज है। यहां दोपहर तक सिर्फ 20 नए मरीज मिले थे, जो रात नौ बजे तक बढ़कर 51 हो गए। ये मरीज सांगानेर मैन मार्केट, अजीतनगर, रामगंज टिक्की वालों का मोहल्ला, केजीबी का रास्ता, कल्याणजी का रास्ता, पन्नीगरा, मुरलीपुरा दुधाई का फाटक, विकास मार्ग, शेखावटीनगर, शास्त्रीनगर, आदर्शनगर, मोतीडूंगरी, बापू बाजार, नाहेरी का नाका, ट्रांसपोर्टनगर, जालुपूरा, मानसरोवर, गांधीनगर, बस बदनपुरा, बगरू की मणिपाल यूनिवर्सिटी, चांदपोल, गलता गेट व घाटगेट इलाकों में मिले हैं।
प्रदेश में अब तक एक लाख 59 हजार 157 नमूनों में से 3708 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि एक लाख 52 हजार 296 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 3 हजार 153 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है। प्रदेश के कुल 3708 संक्रमितों में से 3603 राज्य के, इटली के दो नागरिक, 61 ईरान से रेस्क्यू कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक तथा 42 सीमा सुरक्षा बल के जवान हैं।