views
सीधा सवाल।सिरोही । जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर छोटा सा गांव जामोतरा में जन्मा कालूराम प्रजापत का पुत्र सुरेश कुमार नई दिल्ली के वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरगंज हॉस्पिटल में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत है गांव से मिलो दूर कोरोना मरीजो की सेवा में तन मन से जुटा है उन्होंने बताया कि मरीजो की सेवा कर के उनके दुःख दूर करू और उनके ठीक होने के बाद चहरे पर मुस्कराहट देख सकू । परिवार वालो का आभार जताते हुए बताया कि उनकी बदौलत ही आज में इस मुकाम पर हुं और देश की सेवा कर पा रहा हु उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहे । घर में दादी , माता -पिता, दो भाई, भाभी, भतीजा है समय मिलता है तब उनसे विडिओ कॉल से बात करता हु ताकि उनको चिंता नही हो और मेरे भी मन में ख़ुशी होती है । सुरेश ने बताया कि अंतिम बार जनवरी माह में घर गया था और आगे जब तक इस महामारी से निजात नही मिले तब तक वही रह कर देश की सेवा करता रहूँगा । सुरेश को प्रारंभ से ही लोगो की सेवा करने की इच्छा थी और अब इस मुकाम पर होने से उन्हें बहोत ख़ुशी है । अभी उनकी जनरल ड्यूटी चल रही जिसमे दिन के समय 6 घंटे तथा रात के समय 12 घंटे रहती है कुछ दिनों बाद उन्हें आइसोलेसन विभाग में लगाया जायेगा जिसमे दिन और रात में 12-12 घंटे की ड्यूटी रहेगी । खाना स्वयं ही अन्य मित्रो के साथ मिल के बनाते है और एक कमरा ले रखा है । गत दिनों में सरकार द्वारा पुष्प वर्षा करने से उनका हौसला बढ़ाया था उसके लिए धन्यवाद दिया । लोगो से अपील की है कि इस वैश्विक महामारी में आप कंधे से कन्धा मिलाकर इस महामारी में हमारा सहयोग करे , सामाजिक दुरी बनाये रखे , राज्य व केंद्र सरकार के एडवाइजरी का पालन करे , घर से बहार न निकले , विटामिन सी का सेवन ज्यादा मात्रा में करे जैसे आंवला, संतरा, निम्बू का पानी तथा पोस्टिक आहार ले , अंत में उन्होंने बताया कि मेरा छोटा सा योगदान देश के काम आ रहा है।