views
सीधा सवाल । निम्बाहेड़ा। मानव सेवा को समर्पित स्थानीय एनजीओ श्री
सेवा संस्थान द्वारा रविवार से नगर के विभिन्न कोविड केयर आइसोलेशन वार्डों व क्वारंटाइन
सेन्टरों पर कोरोना संक्रमितांे एवं क्वारंटाइन लोगों को रविवार से नाश्ता व दोनों
समय का भोजन दिया जा रहा हैं। श्री सेवा संस्थान द्वारा कोविड केयर सेन्टर के रूप
में उपयोग लिए जा रहे होटल लेण्ड मार्क व जेके आईटीआई में कोरोना पॉजिटिव को नाश्ता
एवं दोनों समय का भोजन प्रारंभ किया गया हैं। इसके साथ ही संस्थान द्वारा क्वारंटाइन
सेन्टर जेके कम्युनिटी हॉल, अम्बेडकर छात्रावास, कंचन रिसोर्ट, होटल रॉयल पारस में
प्रात: 70 एवं सायं 180 लोगों को नाश्ता व भोजन उपलब्ध कराया गया। इससे पूर्व
संस्था द्वारा लॉकडाउन के दौरान भी प्रतिदिन 1800 से 2000 भोजन पैकेट व 1500 से
अधिक खाद्य सामग्री के कीट भी वितरित किए गए थे।
श्री सेवा संस्थान निंबाहेड़ा द्वारा राजस्थान- मध्यप्रदेश की सीमा पर दोनों राज्यों से आने-जाने वाले लोगों की 27 अप्रैल से चल रही भोजन सेवा के तहत दोनों समय के भोजन व नाश्ता की व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैं। इसी क्रम में समीपस्थ राउमावि चरलिया में रविवार को भोजन व्यवस्था के अंतर्गत सुबह-शाम के लिए 500 भोजन पैकेट व 200 लोगों के लिए पोहे तैयार कर राज्य सीमा पर आने- जाने वाले लोगों को वितरण करवाया गया।