views
जयपुर। राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 84 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 40 मरीज अकेले उदयपुर के हैं। जबकि, जयपुर में 11, अजमेर में 6, चित्तौडग़ढ़ व पाली में 5-5, राजसमंद व जालोर में 4-4, कोटा में 3, टोंक व करौली में 2-2 तथा डूंगरपुर, नागौर में 1-1 मरीज का पता चला। इन्हें मिलाकर अब राज्य के 31 जिलों में कोरोना संक्रमण के 3898 मामले हो गए हैं। कोरोना से प्रदेश में मौतों का आंकड़ा 108 हो चुका है।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1230, जोधपुर में 873, कोटा में 253, अजमेर में 226, उदयपुर में 173, टोंक में 142, चित्तौडग़ढ़ में 141, नागौर में 123, भरतपुर में 116, बांसवाड़ा में 66 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा पाली में 67, झालावाड़ में 47, भीलवाड़ा में 43, झुंझुनूं में 42, बीकानेर में 39, जैसलमेर में 35, दौसा में 22, धौलपुर में 21, अलवर व राजसमंद में 20-20, चूरू में 17, जालोर में 12, डूंगरपुर व हनुमानगढ़ में 11-11, सवाईमाधोपुर में 10, सीकर में 9, करौली में 7, प्रतापगढ़, बाड़मेर व सिरोही में 4-4, बारां में 3 संक्रमित हैं।
जयपुर के बाद जोधपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, टोंक, चित्तौडग़ढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित बढ़ रहे हैं। अब इन इलाकों में भी चिकित्सा विभाग ने फोकस किया है। इन इलाकों के साथ प्रदेश के सभी जिलों में सैम्पलिंग की गति बढ़ाने के साथ हाईरिस्क वाले मरीजों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में नए मरीज मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की तादाद भी बढ़ रही है। अब तक प्रदेश में 2253 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि इनमें से 1993 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। प्रदेश में अब तक एक लाख 66 हजार 424 नमूनों में से 3898 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, एक लाख 58 हजार 830 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 3 हजार 696 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है। प्रदेश के कुल 3898 संक्रमितों में से 3793 राज्य के हैं।