4347
views
views
कैलाश नगर। समीप के ग्राम पंचायत झाड़ोलीवीर में मनरेगा कार्य मजदूरों को माक्स व सेनेटाइजर बांटे ग्राम विकास अधिकारी व रोजगार सहायक हरिपुरी गोस्वामी ने मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया । मनरेगा मजदूरों को माक्स व सेनेटाइजर वितरण किए गए । इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाते हुए कोरोना वायरस की बीमारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार कार्य स्थल पर उचित दूरी बनाकर माक्स लगाकर, समयानुसार साबुन से हाथ धोने के दिशा निर्देश प्रदान कीए। मेट वरदाराम पुरोहित, हिम्मताराम गर्ग , बरकत खान,उल्फ़त बानू व मनरेगा मजदूर मौजूद थे।