4536
views
views
छोटीसादड़ी। क्षेत्र के बम्बोरी गांव में कर्फ्यु के चलते आवश्यक सामग्री की आपुर्ति डोर टु डोर सप्लाई की गई। इस दौरान तहसीलदार सुंदरलाल कटारा,सचिव शांतिलाल मेघवाल,पटवारी हबरार हुसैन ने बम्बोरी गांव मे राशन सप्लाई का निरीक्षण करते हुए सोशल डिस्टेंस व मुँह पर मास्क की पालना सुनिश्चित करने का निर्देश दिए। राशन सप्लाई के लिए गांव मे डोर टु डोर वाहन के माध्यम से सप्लाई किया गया तथा तय मापदंड के अनुसार वाहन के साथ पुलिस जाप्ते में जलोदा पुलिस चौकी प्रभारी बलवंत सिंह व जाप्ते कि निगरानी मे पंचायत सहायक देवीलाल जणवा, किशन जणवा, पुष्पकांत आमेटा, नन्दकिशोर जणवा की मौजुदगी मे वितरण हुआ।