4620
views
views
छोटीसादड़ी। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है। प्रशासन की ओर से बाजार में खाद्य पदार्थों समेत कुछ दुकानों को खोलने की छूट दे रखी है। ये दुकानें भी दोपहर 1 बजे बंद हो जाती है, जिससे 1 बजे पहले बाजार में दुकानों पर खरीददारों की भीड़ लगी रहती है। बाजार में भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने से संक्रमण का खतरा बना हुआ है। बाजार में आने वाले कई लोगों समेत कुछ दुकानदार मास्क भी नहीं लगाते। वहीं इस दौरान कई प्रतिबंधित दुकानें भी चोरी छिपे खुल जाती हैं,लेकिन प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है। जिससे क्षेत्र में कभी भी कोरोना संक्रमण हो सकता है। इस दौरान जिम्मेदार अधिकारी बाजार में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा नहीं लेते और ना ही प्रतिबंधित दुकानों के खुलने पर समान रूप से कार्रवाई करते।