13167
views
views
कर्फ्यू ग्रसित गांवों अनावश्यक काम से बाहर निकलने पर पाबंती
डूंगाराम पुरोहितसिरोही | वैश्विक महामारी कोरोना इन दिनों सिरोही जिले मे भी अपना कहर बरपा रहा है, जिसका असर इन दिनों छोटे -छोटे ग्रामीण क्षेत्रो मे भी देखने को मिल रहा है | गौरतलब है कि 7 मई को सिरोही जिले मे पहले कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि जिला मुख्यालय के समीप नवाखेड़ा मे अहमदाबाद से आए युवक के रूप मे हुई थी | उसके बाद लगातार तीन दिनो मे एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई, परन्तु 11 मई को शाम तक जिले मे एक ही दिन मे 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होने से जिले मे हड़कंप मच गया | सोमवार शाम को जिला चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग द्वारा आई कोरोना पॉजेटिवो की रिपोर्ट मे कालंद्री उप तहसील के 3 लोगो की पुष्टि हुई है | जिसमें 1 कालंद्री व 1-1 काकेन्द्रा एवं टुआ जैसे छोटे -छोटे गांवो के कोरोना पॉजिटिव मरीज शामिल है | कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल व जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा सहित पुरा प्रशासनिक अमला देर रात तक कालंद्री, काकेन्द्रा व टुआ गांव पहुंचा | जिला प्रशासनिक अधिकारियो ने सोमवार रात को ही कोरोना पॉजिटिव मिले गांवो मे धारा 144 के साथ कर्फ्यू लगा कर इन गांवो मे आने वाले सभी मार्गो को सील करके चप्पे -चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया है | प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार सवेरे पहुंची मेडिकल टीम ने मोर्चा संभालते हुए इन गांवो मे घर -घर जाकर लोगो की स्क्रनिंग शुरू कर दी है व हरेक गालियों मे सुनेटाइजर का छिडकाव किया जा रहा है | रेवदर वृताधिकारी फाउलाल मीणा व सिरोही एसडीएम हसमुख कुमार ने भी इन गांवो का दौरा करके हालातो का जायजा लिया | हसमुख कुमर ने कर्फ्यू ग्रस्त गांवो मे जाकर तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जो लोग होम क्वारंटाइन मे उन पर कड़ी निगरानी रखी जाए व अगर वो बहार निकलता पाया जाए तो उसके घर के बहार ताला लगा के चाबी पडोसी को देने का कहा | उन्होंने निर्देश दिए कि कर्फ्यू ग्रस्त गांवो मे दुध, सब्जी सहित अन्य रोजमर्रा की वस्तुओ की कमी ना आने पाए | कर्फ्यू ग्रस्त गांवो मे अनावश्यक रूप बाहर से आने वाले व इन गांवो से बाहर जाने वाले सभी लोगो पर पाबंदी रहेगी | सोमवार को 7 लोगो की आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट से जिले मे कुल कोरोना पॉजेटिवो की संख्या 11 हो गई है |
