views
सीधा सवाल सांडेराव/पाली। जिला कलक्टर अंश दीप एवं पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने मंगलवार को फालना का दौरा कर वसई से फालना आने वाले प्रवासियों व श्रमिकों की व्यवस्था के संबंध की गई तैयारियों का जायजा लिया।मंगलवार की सायं वसई से रवाना होकर पाली जिले के फालना रेलवे स्टेशन पर बुधवार को दोपहर 2 बजे विशेष ट्रेन पहुंचेगी जिसमें पाली जिले के 1432 यात्री आ रहे है। इसके संबंध में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को नियुक्त कर दायित्व सौंपे है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन व बसों को भी सेनेटराईजड करवाया गया है। वसई से आने वाले यात्रियों की फालना स्टेशन पर चिकित्सा जांच के लिए मेडिकल विभाग की टीमे लगाई गई है इसके साथ ही रोडवेज की 35 बसों की व्यवस्था की गई है जिनके माध्यम से लोगों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाएगा। फालना रेलवे स्टेशन पर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के भी निर्देश दिए गए है। जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने रात्रि को फालना रेलवे स्टेशन पहुंचकर वहां की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर सफाई व प्रकाश व्यवस्था बेरिकेंडिंग, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, हैल्थ स्क्रीनिंग, सेनेटराईड, प्रवासियों की लिस्टिंग के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।