18984
views
views
उदयपुर। एजेंसी। उदयपुर में बुधवार रात 11 बजे बाद से गुरुवार सुबह 10 बजे के बीच आई रिपोर्ट के बाद 19 कोरोना संक्रमित और बढ़ गए हैं। उदयपुर में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 283 पहुंच गया है। बुधवार रात 11 बजे तक यह आंकड़ा 263 था। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी के अनुसार नए 19 मरीजों में 14 हॉटस्पॉट बन चुके कांजी का हाटा-हेलावाड़ी-कानोड़ की हवेली क्षेत्र के हैं, 2 धानमंडी और एक-एक मरीज ओसवाल नगर, भूपालपुरा व रामपुरा क्षेत्र का है।