views
पोसालिया । कस्बे में बुधवार देर शाम को सुरेश त्रिवेदी के घर के पास में सांडो के आपस में लड़ने से एक सांड बहुत बुरी तरह जख्मी हो गया । पशु चिकित्सालय के रमेश बिरावट ने बताया कि आपस मे लड़ाई के दौरान सांड के पैर में गम्भीर चोट आई है जिसके चलते उसको दर्द से राहत दिलाने के लिए इंजेक्शन लगाया गया । समाजसेवी मान सिंह राव ने मौके पर पहुँचकर शिवगंज गौशाला अध्यक्ष फतेह सिंह राव को दूरभाष से बात की और स्थिति से अवगत करवाकर घायल सांड को गौशाला भेजने का कहा जिस पर अध्यक्ष राव ने देर रात्रि होने से सुबह जल्दी वाहन भेजने का बोला । रात्रि के समय मे युवाओं द्वारा घायल सांड के चारा पानी की व्यवस्था की एव अलसुबह गौशाला से टैक्टर आने बड़ी मशक्कत के बाद सांड को गौशाला कर्मियों की सहायता से शिवगंज गौशाला पहुचाया ।इस मौके पर समाजसेवी मान सिंह राव,विक्रम चौहान,कमलसिंह राव,कैलाश माली,मालदीपसिंह,तरुण परमार,मुकेश परमार,पारस माली,अजय त्रिवेदी,चंपालाल, हिमांशु सुथार,बलवंत कलावंत एव ग्राम रक्षक दल के कार्यकर्ता आदि मौजुद थे ।।