views
रोडला।आहोर उपखंण्ड क्षैत्र केभूति ग्राम पंचायत के भाखर वाली गली में बुधवार को देवी धर्मपत्नी थानाराम के सैम्पलिंग में कोरोना पॉजिटिव होने से गांव में सन्नाटा पसर गया। वही कोरोना की पुष्टि के साथ प्रशासन सतर्क हो गया। कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि के साथ पीएचसी प्रशासन एवं ग्राम पंचायत सतर्क हो गया। वही चिकित्सा विभाग की टीम ने एम्बुलेंस से कोरोना पॉजिटिव मरीज को जालोर के कोरोना वार्ड में भिजवाया गया। इस मौके पीएचसी भूति के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रहलाद सिंह गहड़वाल, मेलनर्स द्वितीय रमेश गर्ग, एएनएम विमला कुमारी, ग्राम विकास अधिकारी कृष्ण कुमार यादव, सरपंच प्रतिनिधि लाखाराम देवासी, पटवारी सुरेश कुमार, रोजगारसहायक पारसमल गर्ग मौजूद रहे। मरीज ने अपने परिवार के दो सदस्यों, एक तरवाड़ा निवासी भंवर लाल, दो पाली के निवासियों के साथ 5 मई को अहमदाबाद के कटवाड़ा से भूति की यात्रा एक भाड़े की टैक्सी से की थी। चिकित्सा विभाग की टीम से पूछताछ में मरीज ने रास्ते में कहीं नहीं रूकने की सूचना दी। कोरोंना की पुष्टि के साथ प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार लालाराम मीणा तत्काल प्रभाव से पहुंचकर मोर्चा संभाला। चिकित्सा विभाग ने नजदीक के सभी एएनएम सहित आशा सहयोगिनियों की मदद से अलग अलग ग्रुप में टीम बनाकर घर घर जांच की तैयारी कर ली। वही ग्राम पंचायत प्रशासन ने गांव के सभी रास्तों को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया। वही पूरे गांव को सेनेटाइजर करने की योजना बना ली है। कोरोना पॉजिटिव की दस्तक के साथ गांव की गलियों में सन्नाटा पसर गया। वही आसपास के गांवों से जुड़े कच्चे रास्तों को जेसीबी सहायता से बंद किया गया।