53088
views
views
चित्तौड़गढ़। जिले के निंबाहेड़ा नगर पालिका क्षेत्र में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में निंबाहेड़ा में कोरोना संक्रमण के अब तक 150 मामले हो चुके हैं। वहीं जिले में संक्रमितों की संख्या 152 हो गई है। जानकारी में यह भी सामने आया कि यह सभी कोरोना पॉजिटिव पहले से ही जिला प्रशासन की ओर से क्वॉरेंटाइन में चल रहे थे। निंबाहेड़ा जिला उप जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ मंसूर खान ने बताया कि कोरोना संक्रमितों को प्रशासन ने पहले से संक्रमितों के सीधे संपर्क में आने के कारण क्वॉरेंटाइन किया हुआ था।