10353
views
views
सीधा सवाल।सिरोही। इंसीडेंट कमांडर कोविड-19 ब्लॉक सिरोही के भबूतमल के निर्देशानुसार कृष्णगंज ग्राम पंचायत में भोंपू प्रचार कर राज्य के बाहर से आए प्रवासियों को व स्थानीय निवासियों को कोरोना से बचाव ,अपनी जिम्मेदारियां के प्रति जागरूक किया ।मास्क ,सोसियल डिस्टेंसिग, होम आइसोलेशन व कवारेंटिंन के नियमों से अवगत करवाते हुए उलंघन करने पर जुर्माना/सजा के प्रावधानों को समझाया गया ।भोपू प्रचार पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अशोकपाल सिंह मीना के निर्देशन में अध्यापक गोपाल मकवाना द्वारा कृष्णगंज की विभिन्न गली मोहल्लों से होते हुए ग्राम पंचायत के अन्य गांवों में भी प्रचार प्रसार किया गया ।इस समय गावों के लोगों में कोरोना के प्रति विशेष जागरूकता देखने को मिली ।