3087
views
views
सिरोही। आज पूरा विशव कोरोना वायरस की भयंकर बीमारी से पीड़ित है और पूरे राजस्थान में लोकडाउन की स्थिति है तथा कोरोना बीमारी के कारण उन जानवरो को भोजन उपलब्ध नही हो पा रहा है जो शहर से दूर जंगलो में रहते है ऐसी स्थति में ज़िन्दगी एक मिशन संस्था सिरोही द्वारा आज सिरोही के आम्बेश्वर महादेव मंदिर के समीप गायो ,बंदरो व पक्षियों के खाने की व्यवस्था की गई। आप को बता दे कि ये संस्था पिछले 6 अप्रैल से प्रतिदिन भामाशाहो के सहयोग से वन्य जीवों , गायों व बंदरो के लिए खाने की व्यवस्था कर रही है। संस्था के अध्यक्ष रिक्षित सिंह कोटेसा ने बताया कि संस्था भामाशाहो के सहयोग से प्रतिदिन ये कार्य कर रही है जिस से इस संकट की घड़ी में इन बेजुबानो की थोड़ी सहायता हो सके। इस अवसर पर संस्था के सचिव मृतुन्जय दवे, महा मंत्री महेंद्र आदि उपस्थित थे।