views
छोटीसादड़ी। बाड़ी मानसरोवर बांध स्थित पम्पिंग स्टेशन पर जाने वाली विद्युत लाइनों के रविवार को पोल टूट जाने व विद्युत आपूर्ति बाधित होने के चलते जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परिसर व नगर में विभिन्न स्थानों पर स्थित पेयजल की टंकियों में बाड़ी मानसरोवर बांध का पानी नही पहुंच पाया है। जिसके चलते शहर में रविवार को होने वाली पेयजलापूर्ति बाधित रही है। वही विद्युत लाइनों को ठीक करने का कार्य अभी तक पूर्ण नही हो पाया है। जिसके कारण सोमवार को भी जलापूर्ति बाधित रहेगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता गौतमलाल कुमार ने बताया कि बाड़ी मानसरोवर बांध पंपिंग स्टेशन की विद्युत लाइन रविवार को सुबह 11 बजे से बाधित होने के चलते और शाम तक विद्युत लाइन ठीक नहीं होने के कारण नगर की जलापूर्ति बाधित है। उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ स्थान पर विद्युत पोल टूट जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। जिसके लिए विद्युत विभाग के सहायक अभियंता से जल्द से जल्द ठीक कराने की कार्रवाई की जा रही है। जिसके कारण सोमवार को नगर में पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकेगी।