views
सोमवार को आयोजित बैठक में लिया निर्णय
तखतगढ । स्थानीय कुन्देश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में नगरवासियो की सोमवार 10बजे बैठक हुई । बैठक में कुंभलगढ़ के सूरज कुंडधाम के महंत अवधेश चैतन्य ब्रह्माचारी के प्रस्तावित चातुर्मास को कोरोना महामारी को लेकर स्थगित कर दिया गया है। बैठक में मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष उम्मेदमल रावल एवं समाजसेवी बाबूलाल राकांवत के सान्निध्य में यह निर्णय पारित किया गयाI ज्ञातव्य रहे कि 3 मार्च को तखतगढ़ पहुंचे कुंभलगढ़ के सूरज कुंडधाम के महंत अवधेश चैतन्य ब्रह्माचारी ने प्रस्तावित चातुर्मास को लेकर सुमेरपुर रोड़ स्थल का मौका मुआयना कर आयोजित बैठक में चातुर्मास की स्वीकृति दी थी। वर्तमान में कोरोना महामारी एवं इस आयोजन में प्रशासन की स्वीकृति के अभाव में प्रस्तावित चातुर्मास आगामी महिनों तक स्थगित किया गया है।बैठक में मनोज नामा गणपत सोमपुरा, भरत राकांवत ,ललित राकांवत सुभाष मेवाड़ा, तिलोकचंद सुथार, रामसिंह, पुखराज कुमावत, रमेश राठौड़, जवानाराम देवासी, भभूतराम सुथार, लक्ष्मण घांची ,भरत वैष्णव आदि मौजूद थे।