7581
views
views
तखतगढ़ ।तखतगढ़ नगर वासियो की ओर से सोमवार शाम को कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में अपना तन मन समर्पित करने वालें कोरोना योद्धाओं का माला पहनाकर स्वागत किया । इस वैश्विक महामारी में कर्मचारी वर्ग अपना दायित्व निवर्हन करते हुए मानवता का भी परिचय दे रहे हैंअन्य प्रदेशों से आ रहे प्रवासियों बंधुओ की स्क्रीनिंग के साथ साथ भामाशाहो के सहयोग को मोटिवेट करने परकोरोना योद्धा के रुप में अधिशाषी अधिकारी नरेन्द्र सिह काबाबत ,डा०रामधन बैरवा ,डा०ओपी मीणा ,डा०मंगलसिह तंवर ,डा० विजेन्द्र जीनगर ,स्क्रीनिग प्रभारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह तंवर प्रधानाध्यापक मीठालाल जोशी ,सहित आंगनवाडी ,एएनएम ,सहित पालिका कर्मियो व सामाजिक कार्य कर्ताओ सहित ,ताराराम का माला पहनाकर अभिनंदन व स्वागत किया गया।