20664
views
views
चित्तौड़गढ़। जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 155 हो गई है। हालांकि 101 संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 52 ही है जबकि दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। सोमवार को जिला मुख्यालय के समीपस्थ गांव एराल के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जिले से अब तक कोरोना संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों के कुल 5861 सैंपल भेजे गए, जिसमें से 152 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तथा तीन व्यक्तियों के सैम्पल आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर में लिए जिनकी रिपोर्ट पोजिटिव आई, इस तरह कुल 155 व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाए गए। इनमें से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। 5273 सैंपल नेगेटिव आए हैं एवं 234 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। 56 सैंपल रिपिट हुए है, 145 सैंपल रिजेक्ट हुए है।