7791
views
views
छोटीसादड़ी। कोरोना के हमले से किसान अभी संभले भी नहीं थे कि उन पर पाकिस्तान से आए टिड्डी दल ने अटैक कर दिया। हालात ये कि टिड्डी दल ने क्षेत्र के किसानों पर फसलों को चौपट करना शुरू कर दिया है। इस दोहरे अटैक से किसानों की कमर टूट गई है। हालात यह है कि क्षेत्र में टिड्डी दल ने हमला कर दिया है। किसानों पर मंडराने लगे संकट के बादल। खेतों में खड़ी सब्जियों और हरे चारे को पहुंचा रही है नुकसान। किसान पीपा व थाली बजाकर कर टिड्डियों को भगाने की कर रहे कोशिश। छोटीसादड़ी उपखंड में किसानों द्वारा इनको मारने के लिए मशीनों द्वारा भी छिड़काव करने के प्रयास किए जा रहे है।