views
छोटीसादड़ी। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दस सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम गौरीशंकर शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि प्रधानमंत्री आवास की नई लिस्ट ग्राम पंचायत पर चस्पा की जावे ताकि भ्रष्टाचार की नहीं हो। नरेगा में फर्जी हाजिरी भर वास्तविक मजदूरों के साथ अन्याय किया जा रहा है। इस कारण उसको दुगना कार्य करना पड़ रहा है। और मजदूरी भी कम मिल रही है। इसकी जांच करवाई जावे। जिन लोगों के जॉब कार्ड नहीं है। उनके भी जॉब कार्ड बनवाएं जावे। क्षेत्र में इन दिनों तेंदू पत्ते एकत्रित किए जा रहे जिसमें गरीब मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। संबंधित ठेकेदार को पाबंद करवाकर वास्तविक मजदूरी दिलाई जावे। खाद्य सुरक्षा से वंचित परिवार को खाद्य सुरक्षा से जोड़ कर राशन उपलब्ध कराया जावे। केंद्र सरकार ने नरेगा में सामग्री मद का पैसा जिला परिषद को भेज दिया है। लेकिन ग्राम पंचायतों को अभी तक पेमंट नहीं हो रहा है। इसका भुगतान कराया जावे। फसल बीमा में काफी किसानों का पैसा बाकी है,जो जल्दी से जल्दी किसानों के खाते में राशि जमा करवाने का आदेश करवाए जावे। पूर्व की सरकार ने कालाकोट व धोलापानी क्षेत्र में जीएसएस से स्वीकृत किया था। जो कि अभी निरस्त किया गया है। उसे पुणे स्वीकृत कराकर जीएसएस का कार्य चालू किया जावे। जनजाति क्षेत्र की 7 पंचायतों पर सरकारी तोल केंद्र नहीं है। किन्ही दो पंचायत में सरकारी तोल केंद्र चालू करवा कर किसानों को राहत प्रदान की जावे। नगर पालिका क्षेत्र में भी कई गरीब लोग निवास करते है। उन्हें भी इस क्षेत्र में भी नरेगा का कार्य चालू करवा कर क्षेत्र के गरीबों मजदूरों को राहत पहुंचाई जावे। और इनके जॉब कार्ड बनवाकर सरकार की योजना में सम्मिलित करने की मांग की है। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष रामचंद्र माली,प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत, भाजपा नेता डालचंद जणवा, महीवर्धन सिंह, भेरूलाल मीणा, मधुसूदन झाला,विक्रम कुमावत, रामलाल, हीरालाल, दलपत मीणा,नाथूलाल मीणा, रामेश्वर लाल आदि मौजूद रहे।