7959
views
views
जयपुर। राजस्थान में कोरोना से 4 और मरीजों ने दम तोड़ दिया। ये
मौतें भरतपुर, जयपुर व सीकर के संक्रमितों की हुई। इनके साथ राज्य में
कोरोना से मरने वालों की संख्या 151 हो गई। यहां गुरुवार रात तक 212 नए
संक्रमित मिले। इसके अलावा एक अन्य रोगी उत्तरप्रदेश का संक्रमित मिला।
इन्हें मिलाकर अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6227 हो चुकी हैं।
प्रदेश
में गुरुवार को कोरोना का दायरा अब तक संक्रमण से अछूते रहे 32वें जिले
श्रीगंगानगर तक पहुंच गया। इसके अलावा डूंगरपुर में 42, जालोर में 22,
जयपुर में 21, नागौर में 16, जोधपुर में 14, उदयपुर में 13, भीलवाड़ा व
पाली में 10-10, चूरू व सिरोही में 8-8, अजमेर व राजसमंद में 7-7, बाड़मेर व
बीकानेर में 6-6, सीकर में 5, अलवर में 4, प्रतापगढ़ में 3, जैसलमेर,
झुंझुनूं व कोटा में 2-2 तथा भरतपुर, चित्तौडग़ढ़, झालावाड़ व उत्तर प्रदेश
का 1-1 व्यक्ति संक्रमित पाया गया।
भरतपुर
के हालेना निवासी 67 वर्षीय पुरुष, सीकर के दांतारामगढ़ स्थित चंदेली का
बास निवासी 70 वर्षीय महिला, जयपुर के चौड़ा रास्ता निवासी 85 वर्षीय पुरुष
और जयपुर के पुरानी बस्ती निवासी एक 57 वर्षीय पुरुष कोरोना से मौत हुई
है।
चिकित्सा
विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में
1686, जोधपुर में 1142, उदयपुर में 433, कोटा में 339, डूंगरपुर में 275,
अजमेर में 273, नागौर में 229, पाली में 227, चित्तौडग़ढ़ में 168, टोंक में
156, जालोर व भरतपुर में 130-130, भीलवाड़ा में 92, बांसवाड़ा में 75
कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा सिरोही में 78, झुंझुनूं व बीकानेर में 71-71,
सीकर में 69, राजसमंद में 68, जैसलमेर में 61, चूरू में 60, बाड़मेर में
56, झालावाड़ में 52, अलवर में 40, दौसा में 39, धौलपुर में 28, हनुमानगढ़
में 14, करौली व प्रतापगढ़ में 10-10, बारां में 5 संक्रमित हैं। बाहर से
आए प्रवासियों में से अब तक 1141 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से भी
सर्वाधिक 261 प्रवासी डूंगरपुर जिले में हैं।
राजधानी
जयपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में संक्रमण का दायरा लगातार फैल रहा है।
जयपुर में गुरुवार को मिले 21 संक्रमित सेन्ट्रल जेल, जिला जेल,
मुरलीपुरा, झोंटवाड़ा, जवाहरनगर कच्ची बस्ती, रेनवाल, लालासर, घाटगेट,
सूरजपोल बाजार, आदर्शनगर, शास्त्रीनगर व मीना पाड़ा इलाके के हैं। अब तक
3485 मरीज ठीक हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पर ट्वीट कर लिखा कि यह बहुत संतोष की बात
है कि राजस्थान कोरोना मरीजों में 57 फीसदी की रिकवरी रेट के साथ सभी
राज्यों में शीर्ष पर है।