4053
views
views
सीधा सवाल।पालनपुर।कोरोना की महामारी चकते सारे लोग सहित प्रशासन परेशान है।तब सेवा भावी संस्था युवा वर्ग कोरोना वॉरियर्स बनकर सेवा कर रहे है।ऐसा ही एक सरकारी कर्मचारी ने अच्छा कार्य करने का मामला सामने आया है।दो दिन पहले बनासकांठा जिल्ले के डिसा शहर के एक नो महीने के बच्चे को कोरोना पॉज़िटिव होने का मामला सामने आया था।बच्चे को बनास मेडिकल कालेज में उपचार के लिए लाया गया।तब पालनपुर निवासी अधिक कलेक्टर एल.बी. बाभनिया के पी.ऐ. चिराग भाई गेला को वॉड्सप द्वारा मेसेज मिला कि कोरोना पीड़ित बच्चे को ब्लड की जरूरत है।तब चिराग भाई कोविड हॉस्पिटल पहुच कर ब्लड देकर सम्मानित कार्य कर मानवता का कार्य किया