views
चितौड़गढ़। जिले के आकोला थाना क्षेत्र के ताणा गांव में गुरुवार रात आपसी बोलचाल के बाद भतीजे ने खूंट के वार से काका को गंभीर घायल कर दिया। घायल काका को उदयपुर ले जाया गया जहां निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस ने भतीजे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। मृतक व आरोपित आपस में काका-भतीजे बताए जा रहे हैं।
आकोला थानाधिकारी शम्भूसिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के ताणा गांव में बीती रात यह घटना हुई है। आरोपित ताणा निवासी लक्ष्मणसिंह उर्फ सिंटू पुत्र नरेन्द्रसिंह रात करीब 8.30 बजे घर से खेत की तरफ जा रहा था। मार्ग में भील बस्ती ताणा मेलास्थल के पास मोड़ पर बलवंतसिंह (42) पुत्र सांवतसिंह झाला अपने साथी बलवीरसिंह के साथ गांव की तरफ आ रहा था। यहां लक्ष्मणसिंह उर्फ सिंटू की बलवंतसिंह से किसी बात को लेकर बोलचाल हो गई। इस पर लक्ष्मण सिंह ने बाइक पर बांध कर रखे खूंट से बलवंतसिंह की गर्दन पर वार कर दिया। इससे बलवंतसिंह गंभीर घायल हो गया। इसे गंभीरावस्था में उपचार के लिए उदयपुर के गीतांजलि चिकित्सालय में ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। इस पर शव को उदयपुर से पुनः भूपालसागर चिकित्सालय लाया गया
यहां पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। आकोला थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आरोपित मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।